Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 मोहब्बत की

White 


💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
💞  मोहब्बत की सीख , मोहब्बत की भीख 💞
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

इंसान सिर्फ़ अपनी मनपसंद औरत के सामने झुकता हैं
यह दिल मोहब्बत में ठोंकर खा कर संभलता हैं 

ज़रा गौर से देखना रंग बदलते आसमान को 
हर सुबह बादलों को चीरते हुए उम्मीद का नया सूर्ये निकलता हैं

मोहब्बत एक फ़रियाद होती हैं 
जिसमें ज़िन्दगी आबाद या बर्बाद होती हैं 

भूल चुका हूँ उनकी यादों को अपने सीने से ऐ मेरे ख़ुदा 
फिर भी " शायर " हर रात तन्हाई की आग में जलता हैं

वोही इंसान अपने जीवन में आगे बढ़ पाता है 
जो हर रोज़ अपनी की हुई गलतियों से सिखता हैं 

झूठे होते हैं आज के ज़माने में मोहब्बत का वादा करने वाले 
सिर्फ़ इंसान का हौसला उम्र भर उसका साया बन कर साथ चलता हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 ज़िन्दगी के रास्ते 🩷🩷

🩷🩷 ज़िन्दगी के वास्ते 🩷🩷

#sad_quotes
#Sethiji 
#Trending 
#7oct
White 


💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
💞  मोहब्बत की सीख , मोहब्बत की भीख 💞
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

इंसान सिर्फ़ अपनी मनपसंद औरत के सामने झुकता हैं
यह दिल मोहब्बत में ठोंकर खा कर संभलता हैं 

ज़रा गौर से देखना रंग बदलते आसमान को 
हर सुबह बादलों को चीरते हुए उम्मीद का नया सूर्ये निकलता हैं

मोहब्बत एक फ़रियाद होती हैं 
जिसमें ज़िन्दगी आबाद या बर्बाद होती हैं 

भूल चुका हूँ उनकी यादों को अपने सीने से ऐ मेरे ख़ुदा 
फिर भी " शायर " हर रात तन्हाई की आग में जलता हैं

वोही इंसान अपने जीवन में आगे बढ़ पाता है 
जो हर रोज़ अपनी की हुई गलतियों से सिखता हैं 

झूठे होते हैं आज के ज़माने में मोहब्बत का वादा करने वाले 
सिर्फ़ इंसान का हौसला उम्र भर उसका साया बन कर साथ चलता हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 ज़िन्दगी के रास्ते 🩷🩷

🩷🩷 ज़िन्दगी के वास्ते 🩷🩷

#sad_quotes
#Sethiji 
#Trending 
#7oct
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator