Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की हंसती मुस्कुराती सी रहती है, अकेले में व

एक लड़की हंसती मुस्कुराती सी रहती है, 
अकेले में वो बहुत खुश रहा करती है,
ना ज्यादा बातूनी है ना ज्यादा सोचती है,
करती रहती है खुद से बातें,
वो खुद में मगन रहती है,
पर जब होती है नाराज तो,
जैसे उठा लेती है जैसे आसमां सर पर, 
ना होती है शांत आसानी से,
फिर नाराज ही रहती है, 
पर जैसी भी है, मुझको तो बहुत प्यारी लगती है...

©P 4 seven #Relationship #Nozoto #love #ekladki #nozotofamily