देखा तुमने धरा खिलखिलायी सुमन खिले ठगा जाना है प्रेम में पड़ जाना सादृश्यता है संयोग क्षण अद्भुत पल सब अव्यक्त भाव नहीं जानती प्रेम का आविर्भाव अज्ञानी हूँ मैं! 🌹 #mनिर्झरा 'हाइकु' काव्य-रचना शैली है!एक हाइकु तीन पंक्तियों की होती है जिसमें प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर दूसरी में 7 अक्षर और तीसरी में 5 अक्षर होते हैं!कुल मिलाकर एक हाइकु 17 अक्षर की होती है! इसकी प्रत्येक पंक्ति अपना पूर्ण अर्थ रखती है! 🌹 #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes #yqlove #हाइकु