Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहीं वीराने मे आबादी से दूर कौन हुआ घर बनाने को मज

कहीं वीराने मे आबादी से दूर
कौन हुआ घर बनाने को मजबूर
जाँचा, परखा, ढूढा इधर उधर
घर के निकट कोई आया न नजर
फिर घर का दरवाजा खतखटाया
कोई भी अंदर से बाहर नहीं आया।
जहाँ  से घर अंदर करते थे प्रवेश
वहां लिखा नजर आया एक संदेश।
इंसानों का घर में प्रवेश है वर्जित
शांति, सच्चाई, विश्वास, स्नेह सहित
घर के भीतर कर रहें है विश्राम"
इंसान कर रहा है छल कपट से काम

©Kamlesh Kandpal
  #Kpat