Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तन्हाईयाँ घेरे हैं मुझको चौंतरफा, मैं तो ग़म

White तन्हाईयाँ घेरे हैं मुझको चौंतरफा,
मैं तो ग़मों का कारागाह हूँ।
लाखों बुराइयाँ सही मुझमे,
फिर जाने कितनों के भावों की पनाह हूँ।
सागर तो नहीं दिल मेरा,
पर दरिया तो हो ही सकता  है।
जाने क्या कमी रह गयी मेरे दोस्ताने में?
जब भी  टूटता है दिल मेरा,
सदा एक सच्चे हमसफर को तकता है।

©Jorwal
  #good_night  Anshu writer  Praveen Storyteller  Shayar Abhiraaj Kashyap  Author kunal  kiran kee kalam se  positive life quotes in life quotes  Kartik Aaryan life quotes tumblr