वो अपनी लफ़्ज़ों से ही ताज़ियाना चला देते हैं दिल को वैसे ही तंज बातों से घायल कर देते हैं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ताज़ियाना" "taaziyaana" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चाबुक, कोड़ा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है whip, lash. अब तक आप अपनी रचनाओं में चाबुक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ताज़ियाना का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दुखी दिलों के लिए ताज़ियाना रखता है हर एक शख़्स यहाँ इक फ़साना रखता है