Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे साथ चाँद की गोद पर बैठ बादलों को पैर से

तुम्हारे साथ
चाँद की गोद पर बैठ 
बादलों को पैर से छूना है  
और फिर मुट्ठी भर बादल 
भेंट करना है रेगिस्तान को 
जिससे उनकी प्यास बुझे...!

तुम्हारे साथ 
समेटने हैं सागर के किनारों से
सभी टूटे हुए सीप 
सहेज लेना है एक एक पत्थर 
सभी पर्वतों से...!

तुम्हारे साथ 
बैठना है कई जन्म मुझे 
बिना कुछ कहे 
बिल्कुल चुप...!

तुम आओगे ना साथ मेरे ?

© Pooja Rai #fullmoon
तुम्हारे साथ
चाँद की गोद पर बैठ 
बादलों को पैर से छूना है  
और फिर मुट्ठी भर बादल 
भेंट करना है रेगिस्तान को 
जिससे उनकी प्यास बुझे...!

तुम्हारे साथ 
समेटने हैं सागर के किनारों से
सभी टूटे हुए सीप 
सहेज लेना है एक एक पत्थर 
सभी पर्वतों से...!

तुम्हारे साथ 
बैठना है कई जन्म मुझे 
बिना कुछ कहे 
बिल्कुल चुप...!

तुम आओगे ना साथ मेरे ?

© Pooja Rai #fullmoon
neerajrai9464

Pooja Rai

New Creator
streak icon3