अपनी दुनिया बहुत ही सुलझी हुई है अम्म......ना बहुत ही उलझी हुई ।मेरी जिंदगी एक एक्वेरियम की मछली की तरह है जिसको अपनी तरह से जीने का या रहने का कोई हक नही मगर उसे सम्मान बहुत मिलेगा क्योंकि वह अपनी दुनिया दुसरो के लिए जिती है मेरी जिंदगी शायद दुसरो से अलग है समुद्र की मछली जैसे पुरे समुद्र पर अपना अधिकार समझती है वह आजाद घूमती है और उसके साथ बहुत सी मछली होती तमाम खतरो से खेलती हुए वह अपने जीवन का आनंद लेती है। और कभी समुद्र की मछली को एक्वेरियम की दुनिया कभी नही भायेगी उसे सम्मान आजादी मे मिलती है। उसे अपनी आजादी मे बहुत कुछ मिलता है ۔ ۔ .... खुशी ,दोस्त ,दुश्मन बगैरा और एक्वेरियम की मछली जो सिर्फ दुसरो के लिए जिती है उनके घर का सिंगार होती है ....लोग उसे देखते है खुश होते है सम्मान प्यार मिलता है मगर उसकी दुनिया अकेली है उसके साथ ना कोई दोस्त ना आजादी कोई हो क्यो उसकी दुनिया मे किसी को बन्धन नही पसंद .... जिसका जब मन किया जहा उठा के रख दिया । ये मै भी नही चाहती मगर No option. ...क्योंकि ये जिंदगी जिसने दी है उसे समुद्र और उसकी मछली बिल्कुल नही पसंद खैर जो हो , जी रहे है अपनो की खुशी के लिए वर्ना मौत तो एक्वेरियम मे भी आ....... ©shalmali shreyanker #Jindagi #जन #स्टोरी #khani #Life #Life_A_Blank_Page #Light #Ko #Love #delusion