Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूलों-कलियों की कीमत तो सिर्फ बाग का बागवान जानता

फूलों-कलियों की कीमत तो सिर्फ बाग का बागवान जानता
 है।
खिल खिलाते फूल-कलियों को देख खुदको धनवान मानता
 है।
अक्सर जमाना ले कर खुशबू,कलियों को भी मसल डालता
 है।
बागवान तो फूलो-कलियों संग कांटों पर भी जान छिड़कता
 है।
JP lodhi 12/06/2023

©J P Lodhi.
  #बागवान 
#phool