"सतर्कता अपनाओ" जब हम हर बात को दूसरों को देखकर सीखते आये हैं, समझदार बनते आये है, तो अब वही समझदारी दिखाने का वक्त हैं, देख तो रहें ही हो, क्या क्या हो रहा दुनिया में, ज़रा समझों ,ज़रा सा संभलो, सतर्कता अपनाओ, जब खुद पर बीतेगी,तब देख लेंगे, ऐसे घटिया विचारों से बाहर निकलो, अब तो खुद भुगतने का वक़्त भी नहीं हैं कि, अभी भी वक़्त है,सम्भल जाओ, लोगों का तो क्या है, उन्हें तो एक गिलास चाय या शरबत और थोड़ी बातें करनी होती हैं, और ऐसी प्रकृति के लोग तो कभी नही बदलेंगे, वो तो जैसे आपके साथ है, वैसे ही दूसरों के साथ भी हैं, उनके लिए तो आज आप है, तो कल कोई और होगा, लेकिन अपने परिवार को भी दिमाग मे रखों, जिनके लिए कोई और कभी नहीं होगा, सम्भल जाओ, ये अच्छाई तो बाद में भी होती रहेगी, पहले खुद पर ध्यान दो, लापरवाही छोड़ दो,थोड़ी समझदारी दिखाओ, सतर्कता अपनाओ।। ©अर्पिता #सतर्कता अपनाओ