मेरे दिल के मस्कन में सदा ही बसेरा है उनका।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मस्कन" "maskan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है घर, आवास, निवास एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dwelling, abode. अब तक आप अपनी रचनाओं में आवास शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मस्कन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दरीचों के शीशों का दिल तोड़ कर मकाँ ख़ाली रूहों के मस्कन बने