Nojoto: Largest Storytelling Platform

#BehtiHawaa :- बहती हवा सा उड़ना चाहता हूँ । आज फि

#BehtiHawaa :- बहती हवा सा उड़ना चाहता हूँ ।

आज फिर उससे कुछ कहना चाहता हूँ ।

ये माना की आज भी नाराज है थोड़ी मुझसे।

फिर भी अपनी दिल की सारी बातें, उससे शेयर करना चाहता हूँ ।

थोड़ी थोड़ी गुस्सैल है, है थोड़ी शरारतें भी उसमें लेकिन। 

जो रूठनें पर आये, मानना भी मैं जानता हूँ ।
बहती हवा सा उड़ना चाहता हूँ ।

आज फिर उससे कुछ कहना चाहता हूँ ।

 आज फिर उससे कुछ कहना चाहता हूँ ।❤️❤️❤️

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #BehtiHawaa #Nojoto #poem #poeatry #kavita #kavi #mankibaat #Hindi #specialday #Tranding