Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम  कहो  या  कृष्ण कहो या कहो ओ भोलेनाथ ज़ी सबक

राम  कहो  या  कृष्ण कहो 
या कहो ओ भोलेनाथ ज़ी 
सबके सब हैं इक ओ यारा 
अजी हम हैं उनके दास ज़ी 
नहीं- किसी से वैर कोई है
अजी सबमें अपनी श्रद्दा हैं 
भारत की पहचान ओ यारों 
अजी अपने हैं प्रभु राम ज़ी
इक- वहीं मर्यादित जग में 
अजी ना उनसा कोई और है
भारत के कण कण में बसे हैं 
अजी ना उनका कोई छोर हैं 
जब भी आता ध्यान हैं उनका 
अजी शीश मेरा झुक जाता हैं 
अपने प्यारे श्री राम- प्रभु के
अजी चरण में ही रह जाता है 
इक- वो हीं हैं आदर्श हमारे ..
अजी इक वो हीं हमको प्यारे हैं 
बड़े -हर्ष से हम कहते हैं......
अजी- हम तो राम- सहारे हैं

©ANOOP PANDEY
  #राम_ज़ी 💚#