Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना शौक होता है लड़कियों को सजने संवारने का मा

कितना शौक होता है लड़कियों को
 सजने संवारने का 
मां बाप के घर बिंदास घूमती हैं 
रंग बिरंगी परियों की तरह ... 
लेकिन शादी होते ही बदल जाती है उनकी जिंदगी
 ऊंचे आसमान में उड़ने वाली यह कोकिलायें
 बांध दी जाती हैं एक सीमित सीमा में..... 
और फिर लग जाती हैं सजाने उस आशियाने को 
जिसे नाम दिया जाता है..उसके घर का.. 
जब किसी आंधी से उजड़ जाता है वह आशियाना
 तो साथ ही उजाड़ जाती है उस गुड़िया की जिंदगी 
बिना किसी कसूर के........ 
 और बंध कर रह जाती है एक पिंजरे में 
ताकि बच सके समाज की नजरों से..... 
 क्या कसूर होता है उसे बेचारी का......? 
जो जीवन भर मोहताज रहती है दूसरों पर 
अपनी एक खुशी के लिए.......

©Anita Mishra #naari#zindgi #kaha#afsana शुभ विचार हिंदी छोटे सुविचार  मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
कितना शौक होता है लड़कियों को
 सजने संवारने का 
मां बाप के घर बिंदास घूमती हैं 
रंग बिरंगी परियों की तरह ... 
लेकिन शादी होते ही बदल जाती है उनकी जिंदगी
 ऊंचे आसमान में उड़ने वाली यह कोकिलायें
 बांध दी जाती हैं एक सीमित सीमा में..... 
और फिर लग जाती हैं सजाने उस आशियाने को 
जिसे नाम दिया जाता है..उसके घर का.. 
जब किसी आंधी से उजड़ जाता है वह आशियाना
 तो साथ ही उजाड़ जाती है उस गुड़िया की जिंदगी 
बिना किसी कसूर के........ 
 और बंध कर रह जाती है एक पिंजरे में 
ताकि बच सके समाज की नजरों से..... 
 क्या कसूर होता है उसे बेचारी का......? 
जो जीवन भर मोहताज रहती है दूसरों पर 
अपनी एक खुशी के लिए.......

©Anita Mishra #naari#zindgi #kaha#afsana शुभ विचार हिंदी छोटे सुविचार  मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
anita2403784021992

Anita Mishra

Bronze Star
New Creator