हमारे इश्क करने का तरीका औरों से जुदा है हम उन्हीं से हैं गुस्सा हम उन्हीं पर फ़िदा हैं बदल लिए हैं हमनें नाराज़गी के मकसद वो ही मेरे लिए है पत्थर वो ही मेरा ख़ुदा है मंदिर के दीए के जैसी तिश्नगी है उसकी वो ही मेरे लिए है रोश्नी वो ही मेरी सज़ा है... © trehan abhishek #पत्थर #ख़ुदा #इश्क़ #तिश्नगी #manawoawaratha #hindipoetry #hindishayari #yqdidi