ब्रह्मा निर्माण करके तुमने ही यह दुनिया रचाई है। देवलोक हो या यमलोक तुमने ही हर चीज सजाई है। डमरू शिव का या विष्णु का हो चक्र सुदर्शन, सुन्दर औजारों की तुमने खूब झड़ी बरसाई है।। दोस्तों आज विश्वकर्मा पूजन दिवस है ,, आज के ही दिन महान देव शिल्पी विश्वकर्मा का जन्मदिन है जिन्होंने अपनी शिल्प कला के माध्यम से देवी देवताओं के अनेक नगरों निर्माण किया द्वारिका और इंद्रप्रस्थ जैसे देवस्थलों का रातों रात निर्माण अपने शिल्प कौशल से किया जिन्होंने स्वयं ब्रह्मा को रच कर इस सृष्टि को रचने में अपना सर्वश्रेष्ठ योग दान दिया।। शिल्प विज्ञान के ऐसे दिव्य ज्ञानी भगवान विश्वकर्मा को नमन वंदन है.. हम और आप भी कहीं न कहीं अपने जीवन शिल्पी स्वयं हैं तो सभी दोस्तों को विश्वकर्मा पूजन दिवस की शुभकामनाएं। दोस्तो खुश रहो हंसते रहो मुस्कुराते रहो और प्रयासरत रहो हमेशा एक नए जीवन के निर्माण के लिए।। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान दें प्रकृति से प्रेम करें ,,,, ©नीलम रावत �� जय विश्वकर्मा भगवन�� #विश्वकर्मा_पूजन_दिवस