Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी काले बादलों के साये नभ में छा जाते तब यह सो

जब कभी काले बादलों के साये नभ में छा जाते
तब यह सोचकर परेशान हो जाता
गहन बरसात में बादलों का रंग क्यों बदल जाता
फिर यह सोच कर संतोष कर लेता
जब भी जीवन का मौसम खराब हो जाता है 
और
 वक्त की हवाये विपरीत चलने लगती
तो अपनों के चेहरे का रंग भी 
तो कुछ इस तरह ही उभर कर सामने आता।
इसमें आश्चर्य करने जैसा कुछ भी नहीं है
सब यथार्थ की वास्तिविकता  है।
✍👬कमल भंसाली यथार्थ अवलोकन
जब कभी काले बादलों के साये नभ में छा जाते
तब यह सोचकर परेशान हो जाता
गहन बरसात में बादलों का रंग क्यों बदल जाता
फिर यह सोच कर संतोष कर लेता
जब भी जीवन का मौसम खराब हो जाता है 
और
 वक्त की हवाये विपरीत चलने लगती
तो अपनों के चेहरे का रंग भी 
तो कुछ इस तरह ही उभर कर सामने आता।
इसमें आश्चर्य करने जैसा कुछ भी नहीं है
सब यथार्थ की वास्तिविकता  है।
✍👬कमल भंसाली यथार्थ अवलोकन