कोई भी हर्बा देता नहीं इतना गहरा ज़ख्म जितना बोले गए कड़वे लफ्ज़ दे जाते हैं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हर्बा" "harbaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अस्त्र, शस्त्र, हथियार, आक्रमण, आघात, वार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Arms and armaments. अब तक आप अपनी रचनाओं में अस्त्र, शस्त्र शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हर्बा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हर्बा है आशिक़ों का फ़क़त आह-ए-पेचदार दरवेश लोग रखते हैं जैसे हिरन की शाख़