Nojoto: Largest Storytelling Platform

नूपुर शर्मा पर आधारित कविता **********************

नूपुर शर्मा पर आधारित कविता
****************************
कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।।
सच इस्लाम का कह गई वह , देश को एक कर गई वह ।
चलो नूपुर का साथ निभाए , आओ हम एक हो जाएं ।
पाकिस्तानियों का साथ लेकर , मानव बम का धमकी देकर ।
देश में कांटा बो रहा है , हिंदू चुपचाप सो रहा है ।
संघर्ष हम करते नहीं , सच पर हम लड़ते नहीं ।।
नहीं चलेगा जिहादी तान , नहीं सहेंगे हम अपमान ।
कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।।

मुर्दे को जगायेंगे , सोए को उठाएंगे ।
दुश्मनों को हम , नींद में सुलाएंगे , अमन देश में लाएंगे ।
ला कर दुनिया से हिंदू , भारत में बसाएंगे ।
हिंदुस्तानी  हैं हम , हिंदू राष्ट्र बनाएंगे ।।
सनातन संस्कृति की राह , देश को चलाएंगे , 
सूरज की तरह , भारत को , हम चमकाएंगे ।।
हिंदू है हम , हिंदू राष्ट्र के वासी कहलाएंगे ।
उठा लो श्रीराम का तीर और कमान ,
हिन्द है हमारा गीता और पुरान ।
कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #नूपुर शर्मा पर आधारित कविता।
नूपुर शर्मा पर आधारित कविता
****************************
कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।।
सच इस्लाम का कह गई वह , देश को एक कर गई वह ।
चलो नूपुर का साथ निभाए , आओ हम एक हो जाएं ।
पाकिस्तानियों का साथ लेकर , मानव बम का धमकी देकर ।
देश में कांटा बो रहा है , हिंदू चुपचाप सो रहा है ।
संघर्ष हम करते नहीं , सच पर हम लड़ते नहीं ।।
नहीं चलेगा जिहादी तान , नहीं सहेंगे हम अपमान ।
कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।।

मुर्दे को जगायेंगे , सोए को उठाएंगे ।
दुश्मनों को हम , नींद में सुलाएंगे , अमन देश में लाएंगे ।
ला कर दुनिया से हिंदू , भारत में बसाएंगे ।
हिंदुस्तानी  हैं हम , हिंदू राष्ट्र बनाएंगे ।।
सनातन संस्कृति की राह , देश को चलाएंगे , 
सूरज की तरह , भारत को , हम चमकाएंगे ।।
हिंदू है हम , हिंदू राष्ट्र के वासी कहलाएंगे ।
उठा लो श्रीराम का तीर और कमान ,
हिन्द है हमारा गीता और पुरान ।
कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #नूपुर शर्मा पर आधारित कविता।