Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपना था उसका, डॉक्टर बनना, हर किसी की निस्वा

White सपना था उसका,
डॉक्टर बनना,
हर किसी की निस्वार्थ 
सेवा करना,
उसने खैरात में नहीं 
कुछ भी पाया था,
हर प्रतियोगिता में 
लोहा अपना मनवाया था,
एक सपना भर ही तो देखा था,
डॉक्टर बनने का,
एक बीड़ा ही तो उठाया था,
दूसरों का दुख दर्द समझने का,
क्या ही उसने ऐसा गलत कर डाला था,
उसने तो बस अभी फर्ज अपना संभाला था,
ये कौन सा भक्षक था जो रक्षक बन आया था,
ऐसी क्या मजबूरी थी जो पर्दा सच पर अपने 
ही साथ वालों ने गिराया था,
माता पिता की ममता का गला क्यों इतनी
निर्ममता से दबाया था
वोह दर्द कम करती रही सबके,
क्यों यातना उसको सहनी पड़ी,
जो सिखाती थी मौत से लड़ना सबको,
क्यों सहती यातनाओं को असहाय यूं वहां रही।
हम विफल हैं, एक समाज के रूप में,
जो अपनी बच्ची को एक अच्छा माहौल न दिलवा सके,
और बुरा अंत है अंजाम हमारा भी, जो अब भी 
हम नहीं जाग सके।
प्रण ये आज हमें कर लेना है, उसे न्याय दिलाकर रहना है,
हो हर बच्ची सुरक्षित यहां, ये सुनिश्चित कर देना है,
और नारी हुई हो जो तुम प्राणदायिनी, तुम्हें अब दुर्गा भी बन लेना है,
हो चाहे कुछ और न हो, मां भारती की हर बच्ची को भयमुक्त अब कर देना है,
उन्हें सुरक्षित माहौल अब देना है।

©Tarun Dogra
  #Women #safety  आज का विचार
tarundogra4415

Tarun Dogra

Gold Star
New Creator

#Women #safety आज का विचार

216 Views