Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर पीढ़ी की है अपनी एक गठरी उसमें चाहे हों परम्पराओ

हर पीढ़ी की है अपनी एक गठरी
उसमें चाहे हों परम्पराओं की चादर
या हो कुछ सपनों की कुंजी
इसको सन्दूक में भर हमने दी
नयी पीढ़ीे को बिन ताले की चाभी
हमने भी तो कभी ली थी किसी बूढ़ी हड्डी की लाठी
अब हांक रहे हैं उससे जवान बछड़ों की पगही
वो मुँह मारता है हौदे में, खाता है मेरा ही दाना पानी
मेरे ही रस्से में बंधा रेंकता है, कहता है आज़ादी आज़ादी
मग़र ये शोर शराबा कुछ पुराना सा है
हमारा भी बिता कल कुछ ऐसा सा है
कल को उनका भी विद्रोह यूँ दब जाएगा
उमर का असर उन्हें रस्से से बाहर खींच लाएगा
तब वो भी पकड़ेंगे वही लाठी
हांकेंगे अपनी ही भेड़ों को
उनके ही ऊन से उनके गले का रस्सा बना कर
दौड़ाएंगे उन्हें अंतहीन रास्तों पे
बेचेंगे पीढ़ी दर पीढ़ी पुरानी वही बासी कहानी
सपनों से आसमान छू लेने की कहानी
भुलायेंगे पैरों के फटे हुए निशानों जख्मों को
पेट में कुलबुली मचाती भूखों को
देंगे चाँद और सूरज पे पहुँचने की गौरवशाली कहानी #सपनें #हकीकत #बोझ #गठरी #पीढ़ी #Yqbaba #YQdidi #Dreams
हर पीढ़ी की है अपनी एक गठरी
उसमें चाहे हों परम्पराओं की चादर
या हो कुछ सपनों की कुंजी
इसको सन्दूक में भर हमने दी
नयी पीढ़ीे को बिन ताले की चाभी
हमने भी तो कभी ली थी किसी बूढ़ी हड्डी की लाठी
अब हांक रहे हैं उससे जवान बछड़ों की पगही
वो मुँह मारता है हौदे में, खाता है मेरा ही दाना पानी
मेरे ही रस्से में बंधा रेंकता है, कहता है आज़ादी आज़ादी
मग़र ये शोर शराबा कुछ पुराना सा है
हमारा भी बिता कल कुछ ऐसा सा है
कल को उनका भी विद्रोह यूँ दब जाएगा
उमर का असर उन्हें रस्से से बाहर खींच लाएगा
तब वो भी पकड़ेंगे वही लाठी
हांकेंगे अपनी ही भेड़ों को
उनके ही ऊन से उनके गले का रस्सा बना कर
दौड़ाएंगे उन्हें अंतहीन रास्तों पे
बेचेंगे पीढ़ी दर पीढ़ी पुरानी वही बासी कहानी
सपनों से आसमान छू लेने की कहानी
भुलायेंगे पैरों के फटे हुए निशानों जख्मों को
पेट में कुलबुली मचाती भूखों को
देंगे चाँद और सूरज पे पहुँचने की गौरवशाली कहानी #सपनें #हकीकत #बोझ #गठरी #पीढ़ी #Yqbaba #YQdidi #Dreams
pratimatr9567

Vidhi

New Creator