Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां शक्ति का है दूसरा स्वरूप, तप का आचरण करने वाली

मां शक्ति का है दूसरा स्वरूप,
तप का आचरण करने वाली
सरल, सौम्य ब्रह्मचारिणी देवी,
दाहिने हाथ में अक्षमाला
बाएं हाथ में लिए कमंडल,
श्वेत वस्त्र और मुख तेज ओजस्वी
दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है देवी।

©Sonal Panwar
  #navratri #jaimatadi #durga #ambemaa #DurgaMaa #navratri2023 #navratrispecial #Bhakti #bhajan #hindi_poetry