Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन के बंधन

मन के बंधन                                                      
                                                                                जाने कैसे बंधन है, मन की गहराईयों के 
बिन कहे बातें,दूर तलक पहुंच जाती हैं ।

अच्छा है ना,शब्दों के उलझाव नहीं 
बिन कहे एहसास, समझ लिए जाते हैं ।

चंद खुशनुमा लम्हें, जीवन के लिए भरपूर हैं 
खामोशियों से भी, ईत्र की खुशबू आती है ।


बिन्ती अग्रवाल 
19/सितंबर /2019 #मन के बंधन
मन के बंधन                                                      
                                                                                जाने कैसे बंधन है, मन की गहराईयों के 
बिन कहे बातें,दूर तलक पहुंच जाती हैं ।

अच्छा है ना,शब्दों के उलझाव नहीं 
बिन कहे एहसास, समझ लिए जाते हैं ।

चंद खुशनुमा लम्हें, जीवन के लिए भरपूर हैं 
खामोशियों से भी, ईत्र की खुशबू आती है ।


बिन्ती अग्रवाल 
19/सितंबर /2019 #मन के बंधन