Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांव का सबसे पुराना घर न कोई इंसान रहता है न जाता

गांव का सबसे पुराना घर
न कोई इंसान रहता है न जाता है
हां पास है तो नजर आ जाता है
गांव का सबसे पुराना घर...

टूटा ,बिखरा, मरा हुआ
इधर-उधर से सड़ा हुआ
हां जिंदा है अभी भी
मगर तूफानों से डरा हुआ
गांव का सबसे पुराना घर...

एक का नहीं, दो का नहीं
काफी सांसो का घर
पंछी का परिवार, मकड़ों का महल
रंग बिरंगी तितलियों का शहर
लाल-काली चीटियों का डगर
टूट न जाए सपनों का घर
छूट न जाए अपनों का घर
आ ना जाए तीव्र-तेज तूफा की लहर
गिर ना जाए,मर ना जाए
गांव का सबसे पुराना घर...

प्रकृति का ही दोष नहीं
भय अपनों का भी बना हुआ है
घर, दादा के तीन बेटों में बटा हुआ है
तोड़कर सबके घर को, एक घर बनाने में लगे पड़े हैं
ईट, पत्थर ,बजरी के ढेर रखे पड़े हैं
क्यों पीना है तुम्हें पाप का जहर
सोचता रहता है 'धीर' हर दोपहर
तोड़ना क्यों चाहते हो आखिर
गांव का सबसे पुराना घर.....
गांव का सबसे पुराना घर.....

©DHEEर की ✍️से.... कविता- गांव का सबसे पुराना घर
गांव का सबसे पुराना घर
न कोई इंसान रहता है न जाता है
हां पास है तो नजर आ जाता है
गांव का सबसे पुराना घर...

टूटा ,बिखरा, मरा हुआ
इधर-उधर से सड़ा हुआ
हां जिंदा है अभी भी
मगर तूफानों से डरा हुआ
गांव का सबसे पुराना घर...

एक का नहीं, दो का नहीं
काफी सांसो का घर
पंछी का परिवार, मकड़ों का महल
रंग बिरंगी तितलियों का शहर
लाल-काली चीटियों का डगर
टूट न जाए सपनों का घर
छूट न जाए अपनों का घर
आ ना जाए तीव्र-तेज तूफा की लहर
गिर ना जाए,मर ना जाए
गांव का सबसे पुराना घर...

प्रकृति का ही दोष नहीं
भय अपनों का भी बना हुआ है
घर, दादा के तीन बेटों में बटा हुआ है
तोड़कर सबके घर को, एक घर बनाने में लगे पड़े हैं
ईट, पत्थर ,बजरी के ढेर रखे पड़े हैं
क्यों पीना है तुम्हें पाप का जहर
सोचता रहता है 'धीर' हर दोपहर
तोड़ना क्यों चाहते हो आखिर
गांव का सबसे पुराना घर.....
गांव का सबसे पुराना घर.....

©DHEEर की ✍️से.... कविता- गांव का सबसे पुराना घर