नरक के द्वार धर्म शास्त्रों में वर्णित स्वर्ग नरक सभी को रोमांचित करते हैं पर आज तक किसी ने देखा नहीं चाहिए अनियंत्रित भले ना हो पर धरती पर अवश्य हैं दुनिया का हर व्यक्ति इसका अनुभव करता है पर समझता नहीं यह स्वर्ग जैसे सुख है और नरक जैसे दुख भी है जिस समाज में शांति सद्भाव और भाईचारा है वह स्वर्ग है क्योंकि वह सुख समृद्धि है इसके विपरीत जहां उनका अभाव है वहीं नर्क है क्योंकि वह हिंसा और अशांति के सिवा कुछ नहीं होता स्वर्ग और नरक की परिभाषा भी यही है मनुष्य पर निर्भर है कि वह किस की स्थापना करना चाहता है इसके लिए अन्य कोई कारक जिम्मेदार नहीं है गीता के 16 अध्याय में श्री कृष्ण कहते हैं स्वयं का नाश करने वाले नरक के तीन द्वार हैं काम क्रोध और लोग आत्म कल्याण चाहने वाले पुरुष को उनका परित्याग कर देना चाहिए जो उनके विश्व भर्ती होकर जीते हैं उन्हें ना कभी सुख मिलता है ना शांति मानस के सुंदरकांड में बाबा तुलसीदास भी रावण से अभी क्षण के माध्यम से ही कहते हैं हे नाथ काम क्रोध लोभ और मोह नरक के पंथ है इन का परित्याग कर दीजिए पर वह नहीं माना परिणाम किसी से छिपा नहीं संसार में होने वाले सभी अपराधियों के मूल में ही जो दुनिया को नर्क बनाते हैं काम से तात्पर्य केवल कामवासना से ना होकर मनुष्य के मन में उत्पन्न होने वाली समस्त इच्छाओं से है जिन की पूर्ति में वह सदा यतन सील रहता है इस दृष्टि से काम मानव जीवन के उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक है पर नैतिक कमियां काम नहीं आए मनुष्य के लिए नरक के द्वार खोल देती है अर्थात केवल दुख और अशांति को जन्म देती है इसी प्रकार क्रोध और लोग भी अनर्थ के मूल हैं यह सभी सदा परिवारिक एवं समाज अशांति का कारण बनते हैं अंत सभी सभ्य समाज की स्थापना के लिए इनका परित्याग ही श्री शिकार है ©Ek villain #narakchaturdashi #MereKhayaal