Nojoto: Largest Storytelling Platform

आग उगलते सूरज की तपती धूप में वृक्ष की शीतल छांव

आग उगलते सूरज की 
तपती धूप में
वृक्ष की शीतल छांव मिल जाए तो
तन को मिली तकलीफ भी
सुहानी लगती है

कंक्रीट के जंगल 
ऊर्जा से निकलती बनावटी रोशनी 
इजाद की हुई नदियां 
उस नदियां में 
ख्वाहिशों की लहरों पर तैरती
बिना चप्पू वाली ही सही
काश एक नाव मिल जाए 
उस अधूरी  इच्छापूर्ति 
खुले गगन के नीचे वाली सौगात
रुहानी लगती हैं
तन को मिली तकलीफ भी सुहानी लगती है

काली घनेरी रात 
सितारे सितारों से करते हैं बात
आसमां के चांद में 
किसी का अक्स दिखता है
असली खूबसूरती का वजूद 
सिर्फ शायर लिखता है 
काश चांद को छू सकूं 
दूधिया चांदनी पर चढ़ने को पांव मिल जाए
मैं अपने अरमानों के फूल चढ़ाता सुहानी 
रातरानी लगती है
तन को मिली तकलीफ भी सुहानी लगती है आग उगलते सूरज की 
तपती धूप में
वृक्ष की शीतल छांव मिल जाए तो
तन को मिली तकलीफ भी
सुहानी लगती है

कंक्रीट के जंगल 
ऊर्जा से निकलती बनावटी रोशनी
आग उगलते सूरज की 
तपती धूप में
वृक्ष की शीतल छांव मिल जाए तो
तन को मिली तकलीफ भी
सुहानी लगती है

कंक्रीट के जंगल 
ऊर्जा से निकलती बनावटी रोशनी 
इजाद की हुई नदियां 
उस नदियां में 
ख्वाहिशों की लहरों पर तैरती
बिना चप्पू वाली ही सही
काश एक नाव मिल जाए 
उस अधूरी  इच्छापूर्ति 
खुले गगन के नीचे वाली सौगात
रुहानी लगती हैं
तन को मिली तकलीफ भी सुहानी लगती है

काली घनेरी रात 
सितारे सितारों से करते हैं बात
आसमां के चांद में 
किसी का अक्स दिखता है
असली खूबसूरती का वजूद 
सिर्फ शायर लिखता है 
काश चांद को छू सकूं 
दूधिया चांदनी पर चढ़ने को पांव मिल जाए
मैं अपने अरमानों के फूल चढ़ाता सुहानी 
रातरानी लगती है
तन को मिली तकलीफ भी सुहानी लगती है आग उगलते सूरज की 
तपती धूप में
वृक्ष की शीतल छांव मिल जाए तो
तन को मिली तकलीफ भी
सुहानी लगती है

कंक्रीट के जंगल 
ऊर्जा से निकलती बनावटी रोशनी
pawanbhatt5382

pawan

New Creator