Nojoto: Largest Storytelling Platform

शाखों पर बैठती ही नहीं हवा में हम एक पंछी का शिकार

शाखों पर बैठती ही नहीं हवा में हम एक पंछी का शिकार कर रहे हैं।
पैसा ही जिसके लिए सब कुछ है एक ऐसी बेवफा से हम प्यार कर रहे हैं।

और अब तू ज्यादा देर न कर जल्द चली आ।
ये मौत हम तेरी बेसबरी से इंतजार कर रहे है।

उनकी ख्वाहिशें जानकर मुझे बस यही लगा।
कि वो मुझसे इश्क नहीं व्यापार कर रहे हैं।

 हमें मालूम था ये लहरें हमें डुबो देंगे क्युकी।
हम कागज का नाव लिए दरिया पार कर रहे हैं।

वो जानते हैं आशिक हर कहानी में मारे जाते हैं।
अजीब पागल लोग हैं फिर भी प्यार कर रहे हैं।

और मोहब्बत हो जाए तो इसे निभा  भी देना।
किसी को तबाह न करना हम तुमसे गुहार कर रहे हैं।
 
इश्क इतनी भी कोई खराब चीज नहीं है विशाल।
जो इसमें नाकाम हैं वही इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं।

©VISHAL VAIRAJ
  #vishal_vairaj #vishal_vairaj_shayari #nojoto