Nojoto: Largest Storytelling Platform

#कहा गए वो दिन !!3!! ""गाम मह चौपाल होया करद


    #कहा गए वो दिन !!3!!

""गाम मह चौपाल होया करदी
  होके की हुँकार होया करदी
  सारे लोगों की बात होया करदी
  खुशी 10 दिन पहले तो 
 दुख पूरे गांम की रात होया करदी
  इब टेम कसुता आ लिया ,
  पड़ोसी कौन है इसका बेरा जा लिया।
  खुशी तो दूर की बात ,मरने के 10 दिन बाद बेरा पाटे,
  इंसान तो जा लिया।
  चार दीवारी में बंद होगे,घर कुण्म्बे ने खा लिया,
  वो वक़्त पुराना था,जो जा लिया ""
  कहां गए वो दिन,जब परिवार हुआ करता था !

©Naresh_Panghal Adv.
  #snowfall