Nojoto: Largest Storytelling Platform

आए हमारे अवध सजनवा (खड़ी बोली +अवधी का मिश्रण) बड़ा

आए हमारे अवध सजनवा (खड़ी बोली +अवधी का मिश्रण)
बड़ा ही सुखद और मनोरम दृश्य है आज अयोध्या का ..
बड़ी खुशी हो रही कि मेरे प्रभु का घर बन रहा रहा है...मैं अपनी खुशियां व्यक्त नही कर सकता ..सबसे अच्छी बात यहाँ की ये है कि हर इंसान जिनसे जो बन पड़ रहा है वो कर रहे है फिर वो चाहे जिस धर्म के हो..
अयोध्या के कर्मठ नेता लल्लू सिंह जी 12 लाख लड्डू सिर्फ अयोध्या जिले के लिए एवम पड़ोसी जिलों के लिए 5 लाख लड्डू ,देवहर बाबा 8 लाख 12  लड्डू एवम फैज़ाबाद से अयोध्या से सामान्य लोगो की तरफ से एवम अयोध्या के महंतों द्वारा लगभग 30 लाख लड्डू का निर्माण कराया जा रहा है जिससे समस्त आस पास के जिलों में लोगो को स्टील पात्र में प्रसाद वितरण किया जा सके ..
ये मेरे जीवन का सबसे सुखद पल है ..
हर घर सजाए जा रहे है अयोध्या में दीवालों पर प्रभु की छवि को पेंट के माध्यम से बनाया जा रहा है आप इंटरनेट पर सर्च करके देख सकते है ..
आनंद लीजिये इस पल का 🙏
जय श्री राम

आए हमारे अवध सजनवा (खड़ी बोली +अवधी का मिश्रण) बड़ा ही सुखद और मनोरम दृश्य है आज अयोध्या का .. बड़ी खुशी हो रही कि मेरे प्रभु का घर बन रहा रहा है...मैं अपनी खुशियां व्यक्त नही कर सकता ..सबसे अच्छी बात यहाँ की ये है कि हर इंसान जिनसे जो बन पड़ रहा है वो कर रहे है फिर वो चाहे जिस धर्म के हो.. अयोध्या के कर्मठ नेता लल्लू सिंह जी 12 लाख लड्डू सिर्फ अयोध्या जिले के लिए एवम पड़ोसी जिलों के लिए 5 लाख लड्डू ,देवहर बाबा 8 लाख 12 लड्डू एवम फैज़ाबाद से अयोध्या से सामान्य लोगो की तरफ से एवम अयोध्या के महंतों द्वारा लगभग 30 लाख लड्डू का निर्माण कराया जा रहा है जिससे समस्त आस पास के जिलों में लोगो को स्टील पात्र में प्रसाद वितरण किया जा सके .. ये मेरे जीवन का सबसे सुखद पल है .. हर घर सजाए जा रहे है अयोध्या में दीवालों पर प्रभु की छवि को पेंट के माध्यम से बनाया जा रहा है आप इंटरनेट पर सर्च करके देख सकते है .. आनंद लीजिये इस पल का 🙏 जय श्री राम #कविता #nojotohindi #nojotovideo #nojotonews #jayshreeram #Ayodhya #AyodhyaKeRam

93,478 Views