Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझसे जीतने में तेरी हार नहीं है,ना ही तुझसे हारने

मुझसे जीतने में तेरी हार नहीं है,ना ही तुझसे हारने में मेरी जीत है
मैं बाँसुरी,तुम गुज़रती हवा हो,दो सुरों से बना ये संगीत है

मन ही मन को बाँध रहा है,मन ही मन का मीत है
मन ने ही सुख-चैन हरा है,मन से ही मन की प्रीत है

पल दो पल की ये बात नहीं है,सदियों लंबी ये रीत है
दिल ने ही दिल को छला है,दिल से ही दिल की जीत है

ताले-चाभी जैसे हम दोनो जुड़े हैं,जैसे दो रास्ते एक मँज़िल को मुड़े हैं
भटक गए हैं आसमान में,दो पंछी जो एक-साथ उड़े हैं

जिसने ये संसार बनाया,उसने सूरज-चाँद बनाया
जिसने सारे खेल रचे हैं, वो सरल और विपरीत है

बाहर का शोर थम रहा है,भीतर उठता कोई संगीत है
क्या तुम भी वो सुन रहे हो,वक्त ने गाया जो गीत है...
© abhishek trehan










 #सुर #संगीत #मन #प्रीत #गीत #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba
मुझसे जीतने में तेरी हार नहीं है,ना ही तुझसे हारने में मेरी जीत है
मैं बाँसुरी,तुम गुज़रती हवा हो,दो सुरों से बना ये संगीत है

मन ही मन को बाँध रहा है,मन ही मन का मीत है
मन ने ही सुख-चैन हरा है,मन से ही मन की प्रीत है

पल दो पल की ये बात नहीं है,सदियों लंबी ये रीत है
दिल ने ही दिल को छला है,दिल से ही दिल की जीत है

ताले-चाभी जैसे हम दोनो जुड़े हैं,जैसे दो रास्ते एक मँज़िल को मुड़े हैं
भटक गए हैं आसमान में,दो पंछी जो एक-साथ उड़े हैं

जिसने ये संसार बनाया,उसने सूरज-चाँद बनाया
जिसने सारे खेल रचे हैं, वो सरल और विपरीत है

बाहर का शोर थम रहा है,भीतर उठता कोई संगीत है
क्या तुम भी वो सुन रहे हो,वक्त ने गाया जो गीत है...
© abhishek trehan










 #सुर #संगीत #मन #प्रीत #गीत #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba