Nojoto: Largest Storytelling Platform

Red sands and spectacular sandstone rock formation

Red sands and spectacular sandstone rock formations तुम्हारे हीं वास्ते दुनियाँ जहाँ सब  त्याग बैठे है 
नहीं मिलती है चाहत यार हम यह जान बैठे है
ये दुनियाँ है ही ऐसी यार तुम ना इल्तिजा करना  
इसी दुनियाँ को ठोकर यार अब हम मार बैठे है 
हमें ना हीं फरक कि यार कोई क्या ही बोलेगा??
जहर- नश्तर चुभोयेगा या अमृत ही  टटोलेगा  
हमें जो करना था यारों वहीं तो हम हैं कर बैठे 
जुटाकर  हौसला अपना कि रेखा पार आ बैठे 
किया है जो भी हमने यार उसका न कोई गम है
वो था मेरा महज इक रूप मै स्वीकार करता हूँ 
जो आये आँच खुद पे तो खुदी को फूंक सकता हूँ 
नहीं कोई भी अनाड़ी हूँ मै पासे -साथ रखता हूँ 
नहीं कहता हूँ मै जब तक कोई है वार ना करता 
जो आये बिन कोई मतलब तो ये आक्रोश न थमता 
महज थोड़ा है बस गुस्सा ना यारा मै बना पत्थर 
जहाँ  लगता उचित जैसा वहीं मै वो सिला देता 
मेरा यह खून हैं खूनी ,ना यारा यह तो पानी हैं...
मेरी सांसें जो यारा बस कान्हा की मेहरबानी है
नहीं सच को कभी छोड़ा ना यारा मै तो छोडूंगा 
भले ही अंजाम हो कोई मै ना अब  रस्ता मोडूगा 
मुझॆ देती कलम संबल मै इसके दम पे काबिज हूँ 
नहीं- हरगिज डिगा मै यार ना हीं डिगने वाला हूँ 
जो आयेगा ओ जैसे यार, उससे वैसे मिल लूंगा 
नहीं मानी कभी भी हार ना हीं मै थमने वाला हूँ

©ANOOP PANDEY
  #तुम्हारे_वास्ते💚
Anshu writer Sweety mehta
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator

तुम्हारे_वास्ते💚 @Anshu writer Sweety mehta #Thoughts

414 Views