Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये बात सच है कि बिना संघर्ष के जीवन में कभी

White ये बात सच है कि 
बिना संघर्ष के जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती 
लेकिन कई बार अथक प्रयास और परिश्रम कर भी
जीवन में सफलता नहीं मिलती 
कई बार गिरकर टूटकर बिखरने के बाद 
खुद को संभालना पड़ता है 
पूरी योग्यता के बाद भी हम बस हाथ पर हाथ धरे 
देखते रहते हैं जीवन के इस सारे खेल को
आज ये इस बात से साबित हो गया कि 
कई वर्षों के संघर्ष और तैयारी के बाद
प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से 
प्रथम स्थान प्राप्त करने का साहस 
रखने वाली विनेश फोगाट को भी कहां पता था कि 
100 ग्राम वजन के चलते उनका इतना परिश्रम और 
उनके इतने प्रयास भी उनको कोई प्रतिफल नहीं दे पाएंगे 
हार जीत की बात तो बहुत  दूर 
 वो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग ही नहीं कर पाएंगी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
White ये बात सच है कि 
बिना संघर्ष के जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती 
लेकिन कई बार अथक प्रयास और परिश्रम कर भी
जीवन में सफलता नहीं मिलती 
कई बार गिरकर टूटकर बिखरने के बाद 
खुद को संभालना पड़ता है 
पूरी योग्यता के बाद भी हम बस हाथ पर हाथ धरे 
देखते रहते हैं जीवन के इस सारे खेल को
आज ये इस बात से साबित हो गया कि 
कई वर्षों के संघर्ष और तैयारी के बाद
प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से 
प्रथम स्थान प्राप्त करने का साहस 
रखने वाली विनेश फोगाट को भी कहां पता था कि 
100 ग्राम वजन के चलते उनका इतना परिश्रम और 
उनके इतने प्रयास भी उनको कोई प्रतिफल नहीं दे पाएंगे 
हार जीत की बात तो बहुत  दूर 
 वो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग ही नहीं कर पाएंगी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night