White ये बात सच है कि बिना संघर्ष के जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती लेकिन कई बार अथक प्रयास और परिश्रम कर भी जीवन में सफलता नहीं मिलती कई बार गिरकर टूटकर बिखरने के बाद खुद को संभालना पड़ता है पूरी योग्यता के बाद भी हम बस हाथ पर हाथ धरे देखते रहते हैं जीवन के इस सारे खेल को आज ये इस बात से साबित हो गया कि कई वर्षों के संघर्ष और तैयारी के बाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से प्रथम स्थान प्राप्त करने का साहस रखने वाली विनेश फोगाट को भी कहां पता था कि 100 ग्राम वजन के चलते उनका इतना परिश्रम और उनके इतने प्रयास भी उनको कोई प्रतिफल नहीं दे पाएंगे हार जीत की बात तो बहुत दूर वो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग ही नहीं कर पाएंगी Suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night