Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम ! अपनों से,हारना ही तुम्हारी नियति है !! तुम

राम !
अपनों से,हारना ही 
तुम्हारी नियति है !!

तुम पहले भी हारे थे 
अपनों से....

जब तुम्हें राजा बनना था,
तुम्हें वनवास दे दिया गया !!

तुमने रावण को हराया,
लंका जीत लिया !

पर अपनी अयोध्या 
हार गये !!

यहाँ भी वही अपने थे, 
'अयोध्यावासी'

जिन्होंने तुम्हें 
वनवास भेजा था !!


✍️✍️
रवि श्रीवास्तव 
बस्ती (उ०प्र०)

©Ravi Srivastava #ramnavmi
राम !
अपनों से,हारना ही 
तुम्हारी नियति है !!

तुम पहले भी हारे थे 
अपनों से....

जब तुम्हें राजा बनना था,
तुम्हें वनवास दे दिया गया !!

तुमने रावण को हराया,
लंका जीत लिया !

पर अपनी अयोध्या 
हार गये !!

यहाँ भी वही अपने थे, 
'अयोध्यावासी'

जिन्होंने तुम्हें 
वनवास भेजा था !!


✍️✍️
रवि श्रीवास्तव 
बस्ती (उ०प्र०)

©Ravi Srivastava #ramnavmi