Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रकृती का बदला स्वास्थ है, बंद कमरे चर्चा करे यह

प्रकृती का बदला स्वास्थ है, 
बंद कमरे चर्चा करे यह झूठी पहचान है, 
एक लडकी आकर विश्व के सामने चिल्लाकर जाये उसका अभिमान करते है, 
जो दिल-दिमाग-हरकत से सिर्फ मनुष्य की सहायता में कुछ उपलब्धि दे उनको कहां दिमाग में रखते है.

मीडिया तो सदा राजनेता के सूर में सूर मिलाते है, 
उनको सब्र नहीं उनकी बात दिखाने का क्योंकि उनके लिये वो कोई स्टार नहीं, 
पूछो कभी जवानों से, पूछो कभी सरकार से वो इंसान किसी आविष्कार से कम नाही.

लडाई शुरु की पिघलते हिमालय को बचाने की, 
अनशन के जरिये बात मनवाने की,
दिन-रात खुले आसमां में हिमालय की गोदी में बैठे वैज्ञानिक कोई और नहीं, 
सोनम वांचुक के साथ देने में पीछे हटे यह ठिक नहीं. 

माना कि वहां जाना संभव नहीं, 
पर स्टेटस, पोस्ट के जरिये साथ दे ताकि भारत की जनता उनी सराहना करता है यह विश्वास उनके लिये चम नहीं.

©Aniket Dhamdhere #climatefast #SonamWangchukSir
प्रकृती का बदला स्वास्थ है, 
बंद कमरे चर्चा करे यह झूठी पहचान है, 
एक लडकी आकर विश्व के सामने चिल्लाकर जाये उसका अभिमान करते है, 
जो दिल-दिमाग-हरकत से सिर्फ मनुष्य की सहायता में कुछ उपलब्धि दे उनको कहां दिमाग में रखते है.

मीडिया तो सदा राजनेता के सूर में सूर मिलाते है, 
उनको सब्र नहीं उनकी बात दिखाने का क्योंकि उनके लिये वो कोई स्टार नहीं, 
पूछो कभी जवानों से, पूछो कभी सरकार से वो इंसान किसी आविष्कार से कम नाही.

लडाई शुरु की पिघलते हिमालय को बचाने की, 
अनशन के जरिये बात मनवाने की,
दिन-रात खुले आसमां में हिमालय की गोदी में बैठे वैज्ञानिक कोई और नहीं, 
सोनम वांचुक के साथ देने में पीछे हटे यह ठिक नहीं. 

माना कि वहां जाना संभव नहीं, 
पर स्टेटस, पोस्ट के जरिये साथ दे ताकि भारत की जनता उनी सराहना करता है यह विश्वास उनके लिये चम नहीं.

©Aniket Dhamdhere #climatefast #SonamWangchukSir