Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज़ाद हो तुम अब अपने सपने कभी तुमसे पूरी नही करवा

आज़ाद हो तुम 
अब अपने सपने कभी
तुमसे पूरी नही करवाऊगी
तुम मेरे लिए करोगे अपने मन से कुछ 
अब ऐसी उम्मीद भी नहीं रखूंगी 
रहूंगी तुम्हारे साथ पर अपनी कमी
तुम्हे महसूस करवाऊंगी
जानती हूं आज कुछ नही हूं
पर ऐसा नहीं है की 
आगे भी कुछ ना बन पाऊंगी
ऐसा भी नहीं रहेगा की
तुम्हारे ही टुकड़ों पर 
पलती रह जाऊंगी
वक्त अभी नही है 
जब आएगा देखना 
सितारे सी चमक जाऊंगी ।
🥰🕉️🥰

©shyyyprityy
  #Prityojha #suniltiwary