Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल नारों में रंगा जिनका पजामा कमीज है वो कह रहे

ग़ज़ल

नारों में रंगा जिनका पजामा कमीज है 
वो कह रहे हैं हमको बड़ा बदतमीज़ है 

देखो तो पूछते हैं कभी प्यार भी किया 
मैं पूछता हूँ ये कोई करने की चीज़ है 

फसलें तो सारी ले गये खेतों से सेठ जी 
हम तो किसान हैं अपने हिस्से में बीज है 

अब तो तमाम झरने भी मुश्किल में हैं "धरम"
गंगा सफाई का उनका ठेका है लीज है 

@धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #गंगासफाई
ग़ज़ल

नारों में रंगा जिनका पजामा कमीज है 
वो कह रहे हैं हमको बड़ा बदतमीज़ है 

देखो तो पूछते हैं कभी प्यार भी किया 
मैं पूछता हूँ ये कोई करने की चीज़ है 

फसलें तो सारी ले गये खेतों से सेठ जी 
हम तो किसान हैं अपने हिस्से में बीज है 

अब तो तमाम झरने भी मुश्किल में हैं "धरम"
गंगा सफाई का उनका ठेका है लीज है 

@धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #गंगासफाई