Nojoto: Largest Storytelling Platform

लहू का फरमान आया है ख़त पे, तूफान का यलगार हुआ है

लहू का फरमान आया है ख़त पे,

तूफान का यलगार हुआ है दरख़्त पे,

ज़िंदगी में आब-ए-हयात की चाह रखने वालों,

मौत का दीदार आया है बख़्त पे।

-सुमीत।

(1.यलगार-the sudden assault of an army on the enemy, forced march of an army, sudden incursion
2.दरख़्त-पेड़, वृक्ष।
3.आब-ए-हयात -अमृत।
4.बख़्त-भाग्य,किस्मत।)

©Sumeet Kumar #शायरी #शेर   #मौत     
लहू का फरमान आया है ख़त पे,

तूफान का यलगार हुआ है दरख़्त पे,

ज़िंदगी में आब-ए-हयात की चाह रखने वालों,

मौत का दीदार आया है बख़्त पे।

-सुमीत।

(1.यलगार-the sudden assault of an army on the enemy, forced march of an army, sudden incursion
2.दरख़्त-पेड़, वृक्ष।
3.आब-ए-हयात -अमृत।
4.बख़्त-भाग्य,किस्मत।)

©Sumeet Kumar #शायरी #शेर   #मौत     
sumeetkumar9283

Sumeet Kumar

New Creator