Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं चाहिए ऐसा जीवन नहीं चाहिए ऐसा जीवन, जिसमें द

नहीं चाहिए ऐसा जीवन

नहीं चाहिए ऐसा जीवन,
जिसमें दर्द बेशुमार हो।
आतंकों से भरा ये जीवन,
जहाँ तड़पा इन्साफ हो।

दुष्कर्मों की लगी झड़ी है,
कहाँ रहा विश्वास है?
संकट की जो ये घड़ी है,
नहीं बचा ऐहसास है।

चेहरे पर सब मुखौटा पहनें,
कैसे अब पहचान हो?
खून की लगी नदियाँ बहनें,
क्यों बने अनजान हो?

दौलत की खातिर देखो,
बिकता जो ईमान है।
कैसे मजबूत होगा देखो?
ये जो हिन्दुस्तान है।

नहीं चाहिए ऐसा जीवन,
जिसमें रक्त शृंगार हो।
हैवानियत में डूबा जीवन,
पाप का ये आधार हो।
....................................
देवेश दीक्षित
स्वरचित एवं मौलिक

©Devesh Dixit
  #नहीं_चाहिए_ऐसा_जीवन #nojotohindi #nojotohindipoetry 

नहीं चाहिए ऐसा जीवन

नहीं चाहिए ऐसा जीवन,
जिसमें दर्द बेशुमार हो।
आतंकों से भरा ये जीवन,
जहाँ तड़पा इन्साफ हो।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#नहीं_चाहिए_ऐसा_जीवन #nojotohindi #nojotohindipoetry नहीं चाहिए ऐसा जीवन नहीं चाहिए ऐसा जीवन, जिसमें दर्द बेशुमार हो। आतंकों से भरा ये जीवन, जहाँ तड़पा इन्साफ हो। #Poetry #sandiprohila

423 Views