White वक़्त निकल जाने से पहले ... कुछ बातों को छोड़ देना, लोगों की ग़लतियों को माफ़ कर देना, ख़ुद की ग़लतियों को मान लेना और वक़्त निकल जाने से पहले ... बिगड़ती हुई बातों को सॅंभाल लेना, आना चाहिए हर इंसान को । और पता है?? अक्सर हम सब को ये सारी बातें पता होती हैं और समझ भी आती हैं लेकिन पता नहीं क्यूॅं?? हम इन बातों पर हर बार अमल नहीं कर पाते। शायद इसलिए कि ... कभी हम हालात से मजबूर होते हैं, कभी सामनेवाले इंसान से मायूस हो जाते हैं, तो कभी अपनी अना से ही हार जाते हैं, या फ़िर कभी-कभी ख़ुद को एक बार फ़िर से सॅंभालने के लिए और थोड़ा सा वक़्त चाहते हैं । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Waqt #nojotohindi #Quotes #4oct