भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि एक एयरपोर्ट पर मैं, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह और देश के 5- 6 हॉकी खिलाड़ी खड़े थे और वहीं थोड़ी दूरी पर डॉली चायवाला खड़ा हुआ था तो लोग डॉली चायवाला के साथ फोटो ले रहे थे जबकि हमारे हॉकी प्लेयर्स को पहचान भी नहीं रहे थे। और अगर इनकी जगह क्रिकेट वाले होते तो ? वैसे गजब देश है हमारा बाकी आपका इसपे क्या कहना है 🤔🫢🤔 ©अंकुर दा yahi hai Bharat dogla pan hindu ka vinasak