Nojoto: Largest Storytelling Platform

नेता पलटा रे जीते पाछे चुनाव में, के धोखा हुआ रे ज

नेता पलटा रे जीते पाछे चुनाव में,
के धोखा हुआ रे जनता से फिर चुनाव में।
नेता आए दिन गिनवाए, दस दिन में कर्जा मुक्ति
चुनाव जीतने की इससे ना होगी बड़ी युक्ती
कर्ज माफ का वादा करके जो वोट ले गयो पप्पू,
जीतो पाछो जनता को फिर से दे गयो टप्पु, 
फिर से दे गयो वो टप्पु...
फिर धोखा हुआ रे जनता से फिर चुनाव में,
अरे नेता पलटा रे जीते पाछे चुनाव में।

मामा मामा कहलाकर भी वोट कछू ना पाए
नोटा का बटन दबाकर फिर जनता ने मामू बनाए।
बोला था नेता जी के इतना ना कमल खिलाएं,
अपना कमल गंवाकर फिर नाथ कमल बनवाए,
फिर नाथ कमल बनवाए।
फिर धोखा हुआ रे, नेता जी से चुनाव में,
फिर नेता बिफरा रे हारे पाछे चुनाव में।

ईवीएम ईवीएम करने वाले अब नहीं है दिखते,
जीते पाछे चुनाव को अपने सर है लिखते।
कहते थे जो अबकी बारी युवा को आगे लाए,
पेंशन वाले सी एम बनाकर फिर ठेंगा दिखलाए।
फिर धोखा हुआ रे, वोटर के हथियार से...
ईवीएम पास हुआ रे कांग्रेस की सरकार मे। #parody #song 
Original song "jhumka gira re"
Enjoy the #spoof 
#audio soon 
#politics #election #hindiwriters 
#tarunvijभारतीय
नेता पलटा रे जीते पाछे चुनाव में,
के धोखा हुआ रे जनता से फिर चुनाव में।
नेता आए दिन गिनवाए, दस दिन में कर्जा मुक्ति
चुनाव जीतने की इससे ना होगी बड़ी युक्ती
कर्ज माफ का वादा करके जो वोट ले गयो पप्पू,
जीतो पाछो जनता को फिर से दे गयो टप्पु, 
फिर से दे गयो वो टप्पु...
फिर धोखा हुआ रे जनता से फिर चुनाव में,
अरे नेता पलटा रे जीते पाछे चुनाव में।

मामा मामा कहलाकर भी वोट कछू ना पाए
नोटा का बटन दबाकर फिर जनता ने मामू बनाए।
बोला था नेता जी के इतना ना कमल खिलाएं,
अपना कमल गंवाकर फिर नाथ कमल बनवाए,
फिर नाथ कमल बनवाए।
फिर धोखा हुआ रे, नेता जी से चुनाव में,
फिर नेता बिफरा रे हारे पाछे चुनाव में।

ईवीएम ईवीएम करने वाले अब नहीं है दिखते,
जीते पाछे चुनाव को अपने सर है लिखते।
कहते थे जो अबकी बारी युवा को आगे लाए,
पेंशन वाले सी एम बनाकर फिर ठेंगा दिखलाए।
फिर धोखा हुआ रे, वोटर के हथियार से...
ईवीएम पास हुआ रे कांग्रेस की सरकार मे। #parody #song 
Original song "jhumka gira re"
Enjoy the #spoof 
#audio soon 
#politics #election #hindiwriters 
#tarunvijभारतीय