जैविक खेती सम्पूर्ण विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या एक गम्भीर समस्या समस्या हैं बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ भोजन की आपूर्ति के लिए मानव द्वारा खाध उत्पादन की होड़ में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए तरह-तरह की रासायनिक खादों, जहरीलें कीटनाशकों का उपयोग पारिस्थितिकी तंत्र (प्रकृति के जैविक और अजैविक पदार्थों का आदान-प्रदान के चक्र) को प्रभावित करता हैं जब इतना सब कुछ जानने के बाद भी हम खेतों में जहर बोते हैं फसलों के साथ तो कौन जिम्मेदार..? इन सबका हम स्वयं!! हम सबको मिलकर जैविक खेतों को बढ़ावा देना हैं और एक स्वस्थ जीवन की राह बनानी हैं और ये तभी सम्भव हैं जब हम मिलकर जैविक खेती को करेंगे। कहते हैं 'पहला सुख निरोगी काया' तो फिर खेतों में जहर क्यों बोए, क्यों अपनी ही जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करें! मेरा भारत के प्रत्येक नागरिक से निवेदन हैं कि जैविक खेती को अपनाओ और जहर मुक्त खेती करो। जय जवान जय किसान --लेखनी प्रियंका रुक्मण राठौड़ #AlvidaJumma #indianfarmer #priyankarukmanrathoreqoute #priyankarukman