Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुखी वृक्ष सुखी डाली मर कर भी काम है आती । जीवन मे

सुखी वृक्ष सुखी डाली मर कर भी काम है आती ।
जीवन में परोपकारी,त्याग, बलिदान करना है सीखाती।।
मानव अपने स्वार्थ के लिए पेड़ पौधों को है काटती।
धरती में रहने वाले प्राणियों के जीवन को संघर्ष है कराती।।
मानव प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा है अपने विकास के साथ विनाश को है बुलाती ।
आज पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रही है
जिससे यह जीवन में बहुत से बीमारीयों का जन्म हो रही है
आप सभी से निवेदन है पेड़ पौधे लागाये।
पर्यावरण वातावरण को हरियाली बनाये।।

©Ghanshyam Ratre
  #Sukha