Nojoto: Largest Storytelling Platform

साल 1928 में गुजरात में बारडोली सत्याग्रह हुआ जिसक

साल 1928 में गुजरात में बारडोली सत्याग्रह हुआ जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया। यह प्रमुख किसान आंदोलन था। उस समय प्रांतीय सरकार किसानों से भारी लगान वसूल रही थी।

 

 

सरकार ने लगान में 30 फीसदी वृद्धि कर दी थी। जिसके चलते किसान बेहद परेशान थे। वल्लभ भाई पटेल ने सरकार की मनमानी का कड़ा विरोध किया।

 

सरकार ने इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश में कई कठोर कदम उठाए। लेकिन अंत में विवश होकर सरकार को पटेल के आगे झुकना पड़ा और किसानों की मांगे पूरी करनी पड़ी।

 

 

 

दो अधिकारियों की जांच के बाद लगान 30 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया गया। बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि दी।

©PODIA FITNESS life ( I want to hott content )
  #c#🥺hai 
#🙏 #1000followers  #100k #10000k_🤑🤑😘😘😘😘🥰🥰 #100rabh_60 #200likes #2019election #30march #31dec #4343poem  Lalit Saxena ___Sukoon Manya Parmar Rank Nameless Ashfaq Ahmed Banday