उन्नति तरक्की तभी होती है जब वो मेहनत है करता बहुत ही कम लोग हैं जो दूसरों और समाज के बारे में सोचता फिर भी जो लोग भी हैं वो अपने संग समाज का भी हित करते अपना कद बड़ा कर दूसरों का भला और तरक्की करते जाते घोड़े की दुम इतनी बढ़ जाती अपने संग आस पास के बाकियों की भी मक्खियाँ उड़ाएगा ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_380 👉 घोड़े की दुम बढ़ेगी तो अपनी ही मक्खियाँ उड़ाएगा लोकोक्ति का अर्थ - उन्नति करके आदमी अपना ही भला करता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।