Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरे ही हो दिल को,ये बता के रखना। मेरे नाम का

तुम मेरे ही हो दिल को,ये बता के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

सजाना सुर्ख चेहरे को,वही श्रृंगार तुम करना।
लगाना हाथ में मेंहदी,नाम से यार तुम करना।
हथेली नाम से मेरे,तुम सजा के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

मिलन होगा हमारा भी,सदा ये आस रखेंगे।
दिलो में जिंदा हम दोनों,यही एहसास रखेंगे।
मेरे हिस्से की मोहब्बत,तुम बचा के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

बुरा होना नहीं था पर,बुरे अब हो गए है हम।
तेरे ही तो सनम मेरे,पूरे अब हो गए है हम।।
खुद को तेरे ही खातिर,है मिटा के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

©Anand S.....
तुम मेरे ही हो दिल को,ये बता के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

सजाना सुर्ख चेहरे को,वही श्रृंगार तुम करना।
लगाना हाथ में मेंहदी,नाम से यार तुम करना।
हथेली नाम से मेरे,तुम सजा के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

मिलन होगा हमारा भी,सदा ये आस रखेंगे।
दिलो में जिंदा हम दोनों,यही एहसास रखेंगे।
मेरे हिस्से की मोहब्बत,तुम बचा के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

बुरा होना नहीं था पर,बुरे अब हो गए है हम।
तेरे ही तो सनम मेरे,पूरे अब हो गए है हम।।
खुद को तेरे ही खातिर,है मिटा के रखना।
मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना।

©Anand S.....
asp3147463895594

Anand S.....

Growing Creator