Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई प्यार पाके रोया तो कोई प्यार खोके रोया तू ख़ुद

कोई प्यार पाके रोया तो कोई प्यार खोके रोया
तू ख़ुद बता मेरे रब्बा इस दुनियां मे प्यार किसने पाया...!!
कोई वफ़ा करके टूटा तो कोई हर रात किसी के इंतजार में सोया
तू ख़ुद बता मेरे रब्बा तूने अपने ही बनाएं बंदों की ज़िंदगी में क्यों इतना दुख लिखा...!!
कोई आँखों में पानी लेके हस्ता रहा तो कोई हस्ते हस्ते रोया
तू ख़ुद बता मेरे रब्बा मोहब्बत में इतना दर्द क्यों दिया...!!
किसी को प्यार मिला तो उसने क़दर ना की तो दूसरी तरफ़ कोई प्यार के लिए पल पल तरसता रहा
तू ख़ुद सोच रब्बा ये क्या ज़िंदगी हुईं जिसमें इंसान अपनी ही खुशियों का मोहताज रहा...!!
माना हर चीज़ के पीछे तेरा अपना एक कारण हैं,फिर चाहें तू उन दुखों के बदले लाख़ खुशियां क्यों ना दे देना,
लेकिन तू खुद बता मेरे रब्बा क्या तू उस दर्द की भरपाई कर पायेगा_जो विश्वास इंसानों ने प्यार में खोया...!!

©themsspsaini
  मेरे रब्बा...😓
#Pain #HeartBreak #Love #One_sided_love #Intzar #Emotion #Feel

मेरे रब्बा...😓 #Pain #HeartBreak Love #One_sided_love #Intzar #Emotion #Feel #Poetry

113 Views