Nojoto: Largest Storytelling Platform

राधा-कृष्ण............... राधा गोरी तो श्याम काले

राधा-कृष्ण............... राधा गोरी तो श्याम काले हैं श्याम के काम तो निराले हैं, राधा प्यारी तो श्याम न्यारे हैं श्याम सखियों के बड़े प्यारे हैं, राधा गंगा तो श्याम यमुना हैं श्याम राधा के दिल का कंगना हैं ,राधा चंदा तो श्याम तारें हैं श्याम राधा से ही तो हारे हैं ,राधा नदियां तो श्याम धारा हैं श्याम ने ही तो सबको तारा हैं, राधा कलम हैं श्याम लिखावट हैं श्याम की क्या हंसी सजावट हैं ,राधा गहराई श्याम सागर हैं बंसी बजाते वो नटनागर हैं, राधा गुल हैं श्याम गुलिस्तां हैं  बड़ा ही प्यारा इनका रिश्ता हैं राधा दीपक तो श्याम ज्योति हैं श्याम की याद में राधा रोती हैं।

©Savitri  Parveen Kumar #janmashtami
राधा-कृष्ण............... राधा गोरी तो श्याम काले हैं श्याम के काम तो निराले हैं, राधा प्यारी तो श्याम न्यारे हैं श्याम सखियों के बड़े प्यारे हैं, राधा गंगा तो श्याम यमुना हैं श्याम राधा के दिल का कंगना हैं ,राधा चंदा तो श्याम तारें हैं श्याम राधा से ही तो हारे हैं ,राधा नदियां तो श्याम धारा हैं श्याम ने ही तो सबको तारा हैं, राधा कलम हैं श्याम लिखावट हैं श्याम की क्या हंसी सजावट हैं ,राधा गहराई श्याम सागर हैं बंसी बजाते वो नटनागर हैं, राधा गुल हैं श्याम गुलिस्तां हैं  बड़ा ही प्यारा इनका रिश्ता हैं राधा दीपक तो श्याम ज्योति हैं श्याम की याद में राधा रोती हैं।

©Savitri  Parveen Kumar #janmashtami