Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई दफ़ा अपनी सोच के बारे में सोचता हूँ तो ये पाता

कई दफ़ा अपनी सोच के बारे में सोचता हूँ
तो ये पाता हूँ कि

ये बातें हैं उन बातों की.. 
 जिन बातों में तुम शामिल हो.. 
मुझको तुम हो ना हो हासिल.. 
 उन बातों को तुम हासिल हो.. 

यानि तुम हो तब भी तेरा जिक्र है.. 
और जो तु नहीं तब भी सिर्फ़ तेरा ही जिक्र है..
मेरी बातों में तेरी बातें हमेशा शामिल रहेंगी.. 

@IMYTMIA@
🤜🤛🤜🤛😔😔

©इक _अल्फाज़@air #happypromiseday
कई दफ़ा अपनी सोच के बारे में सोचता हूँ
तो ये पाता हूँ कि

ये बातें हैं उन बातों की.. 
 जिन बातों में तुम शामिल हो.. 
मुझको तुम हो ना हो हासिल.. 
 उन बातों को तुम हासिल हो.. 

यानि तुम हो तब भी तेरा जिक्र है.. 
और जो तु नहीं तब भी सिर्फ़ तेरा ही जिक्र है..
मेरी बातों में तेरी बातें हमेशा शामिल रहेंगी.. 

@IMYTMIA@
🤜🤛🤜🤛😔😔

©इक _अल्फाज़@air #happypromiseday