Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठ ही सही पर कितना अजीब है जिसको दूर ख़ुद से किया,

झूठ ही सही पर कितना अजीब है
जिसको दूर ख़ुद से किया,वो ही दिल के करीब है

मंज़िल मिले ना मिले,ये और बात है
अपना समझते जिसे हम रहे,वो ही मेरा रक़ीब है

ऐ ज़िदगी अब तू मुझे,मेरी हैसियत ना बता
जिसको तूने सब दिया,वो ही सबसे ग़रीब है

अब ऐसे माहौल में,क्या दवा,क्या दुआ करें
क़त्ल मेरा उसने किया,जो मेरा हबीब है...
 रचना विषय  - 'मंजिल' #हिन्दी_काव्य_कोश 
6-8 पंक्तियों में अपनी रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें।
विशेष:- आवश्यक नियम पिन पोस्ट के कैप्शन में पढ़ें।
⛔️ रचना करने के बाद कमेंट में Done जरूर लिखें अन्यथा आप प्रतियोगिता से बाहर समझे जायेंगे।
🌠
#tmkosh #yqbaba #हिन्दी_काव्य_कोश
⭐️⭐️⭐️
हिन्दी काव्य कोश आपका साहित्यिक परिवार है।
झूठ ही सही पर कितना अजीब है
जिसको दूर ख़ुद से किया,वो ही दिल के करीब है

मंज़िल मिले ना मिले,ये और बात है
अपना समझते जिसे हम रहे,वो ही मेरा रक़ीब है

ऐ ज़िदगी अब तू मुझे,मेरी हैसियत ना बता
जिसको तूने सब दिया,वो ही सबसे ग़रीब है

अब ऐसे माहौल में,क्या दवा,क्या दुआ करें
क़त्ल मेरा उसने किया,जो मेरा हबीब है...
 रचना विषय  - 'मंजिल' #हिन्दी_काव्य_कोश 
6-8 पंक्तियों में अपनी रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें।
विशेष:- आवश्यक नियम पिन पोस्ट के कैप्शन में पढ़ें।
⛔️ रचना करने के बाद कमेंट में Done जरूर लिखें अन्यथा आप प्रतियोगिता से बाहर समझे जायेंगे।
🌠
#tmkosh #yqbaba #हिन्दी_काव्य_कोश
⭐️⭐️⭐️
हिन्दी काव्य कोश आपका साहित्यिक परिवार है।